नए साल पर देहरादून में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक चलती रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इधर आग ज्यादा भड़कती इससे पहले सभी यात्री बस से बाहर उतर गए। बस में आग देहरादून-हरिद्वार रोड में लालतप्पड़ के पास लगी। बस में आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी बस उसकी चपेट में आ गई। उक्त रोडवेज बस लोहाघाट से देहरादून आ रही थी। जिसमे 15 यात्री सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
