मुख्यमंत्री ने 215 नव नियुक्त पुलिस अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये

 

देहरादून/ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नवनियुक्त उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस,
अभिसूचना,गुल्मनायक पीएससी और अग्नि शमन द्वितीय अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर कुल 215 लोगों को सरकारी सेवाओं में नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्षों में प्रदेश में करीब 27 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने में पूरी तरह जुटी है और इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि युवाओं को उनके योग्यतानुसार सरकारी तथा गैर-सरकारी क्षेत्रें में रोजगार उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश के कई युवा बेहतर अवसरों की तलाश में बाहर जाते थे, लेकिन अब उनकी सरकार के प्रयासों के चलते रिवर्स पलायन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। युवा अब प्रदेश में ही रोजगार के अवसर पाकर अपने घरों और गांवों से जुड़ रहे हैं। सीएम ने यह भी बताया कि प्रदेश में औद्योगिक और व्यापारिक निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है। नई नीति और सुधारों के जरिए छोटे व मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के व्यापक अवसर पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा और कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान दिया है, ताकि युवा सिर्फ नौकरी की प्रतीक्षा न करें, बल्कि स्वरोजगार के अवसर भी ऽोज सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की यह प्राथमिकता है कि हर युवा प्रदेश में रहकर अपने सपनों को साकार कर सके। इसके लिए विभिन्न विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है और सरकारी नौकरियों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *