मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस.रावत के दिशा-निर्देशों के तहत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. सी. आर्य द्वारा ब्लॉक पुरोला की स्वास्थ्य विभाग की टीम को हरी झंडी दिखाकर सरबडियार क्षेत्र हेतु रवाना किया गया। स्वास्थ्य टीम द्वारा सुदूरवर्ती सरबडियार क्षेत्र में तीन दिवसीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के उपकेंद्रों का निरीक्षण करने के साथ-साथ ग्रामीणों को
स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।
इस अभियान में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज असवाल फिजिशियन, डॉ. अर्पित रॉय सर्जन, श्याम चौहान फार्मेसी अधिकारी, मुकेश नौटियाल ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, सीएचओ धर्मपाल, उपेन्द्र राणा कनिष्ठ सहायक , बलदेव चौहान डेटा एंट्री ऑपरेटर, गरिमा सेमवाल एएनएच एवं निर्मला कंडियाल आशा फैसिलिटेटर उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के प्रथम दिवस 25 दिसंबर को डिंगाड़ी गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 52 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। द्वितीय दिवस 26 दिसंबर को लायोटाडी-सरबडियार गांव उपकेंद्र का निरीक्षण करते हुए 90 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। इसके साथ ही ग्राम कंसोल में भी 30 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बताया गया कि सरबडियार क्षेत्र पुरोला ब्लॉक का अत्यंत दुर्गम एवं सुदूरवर्ती इलाका है, जहां पुरोला से पैदल दूरी लगभग 20 से 22 किलोमीटर है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। अभियान के अंतर्गत आगामी दिवसों में भी सरबडियार क्षेत्र के अन्य गांवों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
