देहरादून/ पति की आकस्मिक मृत्यु के बाद जीवन की कठिन परिस्थितियों से जूझ रही विधवा शांति राणा के मामले में जिला प्रशासन संवेदनशीलता के साथ आगे आया है। आर्थिक तंगी, छोटे बच्चों की जिम्मेदारी और सिर पर ऋण का बोझ, इन सबके बीच शांति राणा के लिए जिला प्रशासन ने मदद का हाथ बढ़ाया है। जिला प्रशासन ने सीएसआर फंड से 4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की है।डीएम सविन बंसल को विधवा शांति राणा ने अपनी व्यथा रखते हुए बताया कि उनके पति ने परिवार की आजीविका के लिए ई-रिक्शा क्रय करने हेतु रु. 3,72,600 का ऋण लिया था। दुर्भाग्यवश एक दुर्घटना में उनके पति मनबहादुर की मृत्यु हो गई, जिसके उपरांत परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा। उनकी 12 वर्षीय बेटी अंशिका, बेटा अक्षय 5 वर्ष व एक अन्य बेटा किशोर अवस्था में है जिसकी परवरिश और सीमित संसाधनों के कारण वह ऋण की किश्तें जमा करने में असमर्थ हैं। डीएम ने शांति राणा को योग्यता अनुसार संस्थान में सेवायोेजित करने तथा बेटी अंशिका की शिक्षा का वहन जिला प्रशासन द्वारा किये जाने को उप जिलाधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
वहीं जिला प्रशसान ने शांति राणा के बैंक खाते में 4 लाख की धनराशि हस्तांरित कर दी जिससे उनका बैंक का कर्ज अदा हो गया।