उत्तरकाशी, विजय दिवस पर अनेक कार्यक्रम, शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

 

जिले में भारत-पाक युद्ध की 54 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित विजय दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

विजय दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित शौर्य स्थल ज्ञानसू में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, डीएम प्रशांत आर्य, मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस.रावत सहित अन्य अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने भारत-पाक युद्ध के शहीद गार्डसमैन सुंदर सिंह के चित्र पर पुष्प चक्र एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राज राइफल्स, आईटीबीपी, उत्तराखंड पुलिस तथा एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा शहीदों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। समारोह में भारत-पाक युद्ध शहीद गार्डसमैन सुंदर सिंह की धर्मपत्नी वीरनारी श्रीमती अमरा देवी को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि यह पावन दिन है, जब 1971 के युद्ध में हमारे देश की सेनाओं ने अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी। यह विजय न केवल एक सैन्य जीत थी, बल्कि यह सत्य, न्याय और मानवीय मूल्यों की भी जीत थी। आज अत्यंत महत्वपूर्ण और गौरवशाली अवसर पर हम विजय दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। मैं इस ऐतिहासिक दिन पर आप सभी को बधाई देता हूँ तथा शहीदों को प्रणाम करता हूॅं। डीएम प्रशांत आर्य ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना द्वारा प्रदर्शित अदम्य पराक्रम की सराहना की और सर्वोच बलिदान देने करने वाले वीर जवानों को नमन किया। उन्होने कहा कि राष्ट की सम्प्रभुता और एकता बनाये रखने के लिए हमें अपने सशस्त्र बलों का सम्मान करना चाहिए और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों के पराक्रम और बलिदान के कारण हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित बनी हुई हैं। देश हमेशा से इन जांबाज योद्धाओं का ऋणी रहेगा।

इस अवसर पर विश्वनाथ पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह नेगी,संरक्षक विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति मेजर (रि) आरएस जमनाल, सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार महावीर सिंह राणा सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *