उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में सामाजिक संस्था जिंदगी जिंदाबाद समिति द्वारा आज सिटी क्लब में पांचवां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 17 वर-वधूओं का विवाह कराया गया। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने नव दंपत्ति को सुखी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। जिंदगी जिंदाबाद समिति के संस्थापक करमजीत सिंह चानना ने बताया कि इन 17 जोड़ों में 6 दंपत्तियों का पंडित बाबूराम शर्मा द्वारा हिंदू रीति रिवाज से और 11 नवदंपत्तियों का दशमेश नगर आवास विकास गुरुद्वारे में आनंद कारज कराकर सभी के सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए अरदास की गई । उन्होंने बताया कि जिंदगी जिंदाबाद समिति की ओर से गत दिनों पूरे जनपद में भ्रमण कर ऐसी 17 कन्याओं का चयन किया जिनका परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। जिंदगी जिंदाबाद समिति की ओर से उनके विवाह कराने का निर्णय लिया गया। जिसके चलते आज सिटी क्लब में पांचवें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया और 17 नव दंपतियों ने अपने नए दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की। इस सामूहिक विवाह में गुरु नानक नाम लेवा संगत और श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट ने भी अपना सहयोग दिया। सामूहिक विवाह के आयोजन में विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा समेत कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों ने नवदंपतियों को अपना आशीर्वाद दिया।
सामूहिक विवाह समारोह में आये अतिथियों ने कहा कि जिंदगी जिंदाबाद समिति का यह प्रयास बेहद सराहनीय हैं क्योंकि जिंदगी जिंदाबाद की टीम सदैव जनहित में कार्य करती है और पूर्व में भी सामूहिक विवाह का आयोजन करवा चुकी है ऐसे में समाज के सभी लोगों को बढ़-चढ़कर जिंदगी जिंदाबाद समिति का सहयोग करना चाहिए तथा उनके इस प्रयास की मुत्तफ़ कंठ से प्रशंसा करनी चाहिए। इस मौके पर आवास विकास गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ,गोल मार्केट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और पांच मंदिर के भी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।