सीएम धामी ने किया सगन्ध पौधा केंद्र में महक क्रांति नीति का शुभारंभ

 

देहरादून/ शनिवार को सगन्ध पौधा केन्द्र, सेलाकुई में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति 2026–36 का शुभारम्भ किया गया। यह नीति राज्य में सुगंधित फसलों की खेती को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सेटेलाइट सेन्टर भाऊवाला का लोकार्पण किया गया तथा सगन्ध पौधा केन्द्र स्थित ए.एम.एस (C-14) प्रयोगशाला एवं 5 नए सेटेलाइट सेन्टरों का भी शिलान्यास किया गया। महक क्रांति नीति के अंतर्गत पौधशाला विकास, खेती हेतु अनुदान, प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास, फसल बीमा, पैकेजिंग और ब्रांडिंग जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। इस नीति के माध्यम से राज्य में लगभग 23 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सुगंधित फसलों की खेती विकसित कर करीब 1 लाख किसानों को इससे जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी, विधायक सहदेव पुंडीर,भाजपा जिला अध्यक्ष मीता सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वैज्ञानिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *