नैनीताल जिले में देर रात हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत व 6 लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें शुशीला तिवारी हॉस्पिटल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात मुक्तेश्वर से लौट रही
एक XUV 700 (UP 14 FK 1616) अनियंत्रित होकर मल्ला रामगढ़ के पंचवटी बैंड के पास खाई में जा गिरी। उक्त वाहन में 8 लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ नैनीताल से एसआई मनीष भाकुनी की टीम मौके पर पहुँची, जबकि भवाली पुलिस और स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में जुट गए। एसडीआरएफ टीम ने अंधेरे व पहाड़ की विषम परिस्थितियों के बीच सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी लोग नोएडा, गाज़ियाबाद से थे जिन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चालक सचिन पुत्र विजेंद्र चौधरी उम्र 32 और लक्षी पुत्र विकास 12 वर्ष को मृत घोषित कर दिया जबकि छह अन्य लोग नितिन 32 वर्ष, रुचि 39 वर्ष,निष्ठा 14 वर्ष, शमा 8 वर्ष, कंचन 26 वर्ष ,लवे 11 वर्ष जो कि गंभीर रूप से घायल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि सभी घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुँचाया गया है और मृतकों के शव भवाली में रखे गए हैं। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
