उत्तरकाशी, बॉर्डर आल वेदर रोड निर्माण को लेकर गर्माहट

 

आल वेदर रोड के निर्माण व विरोध को लेकर मामला गरमाने लगा है। उत्तरकाशी से गंगोत्री तक मार्ग का चौड़ीकरण होना है। जिस पर गर्माहट शुरू हो गई है। अपने को पर्यावरण से तालुक रखने वाले कह रहे हैं कि हजारों की संख्या में पेड़ो की बलि देकर मार्ग नहीं बनना चाहिए। इससे पर्यावरण को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है।
इधर ठीक इसके उलट सीमा से लगे गाँव के लोग आल वेदर का समर्थन कर रहे हैं। इनका मानना है कि चीन -तिब्बत सीमा व पर्यटन की दृष्टि से सामरिक महत्व को देखते हुए मार्ग बनना चाहिए। ग्रामीणों की राय में कथित पर्यावरण प्रेमी बॉर्डर के विकास को बाधित करना चाहते हैं। आल वेदर निर्माण की चपेट में आ रहे पेड़ों की संख्या को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। पर्यावरण वालों की संख्या व आल वेदर के समर्थन में स्थानीय लोगों की पेड़ों की संख्या को लेकर भी आमान-सामना हो रहा है।
बहरहाल आल वेदर निर्माण की मांग को लेकर गर्माहट है। स्थानीय ग्रामीणों ने आल वेदर मार्ग चौड़ीकरण की मांग को लेकर डीएम समेत शासन को पत्र व ज्ञापन देकर राष्ट हित व जनहित में उक्त मार्ग के निर्माण की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *