हल्द्वानी/ कुमाऊँ में नशे के खिलाफ पुलिस का अब तक का बड़ा ऑपरेशन सामने आया है।
बाजपुर में संयुक्त टीम ने नशे के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ कर रिकॉर्ड मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं जब्त की हैं। मिली जानकारी के अनुसार 5 व 6 दिसंबर की रात कुमाऊँ एसओटीएफ ,औषधि नियंत्रक विभाग और कोतवाली बाजपुर पुलिस की संयुक्त चेकिंग टीम को मोमीन मेडिकल स्टोर, सुल्तानपुर पट्टी में भारी मात्रा में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री की जानकारी मिली। टीम ने जब मेडिकल स्टोर और उसके अंदर बने घर की तलाशी ली तो ऐसा भंडार मिला जिसने पूरे नेटवर्क को उजागर कर दिया। जांच में स्पास प्रॉक्सीमिन प्लस के 11,056 कैप्सूल, प्रॉक्सिमो स्पास के 2,640 कैप्सूल, पैटमॉल स्पास के 10,200 कैप्सूल और कुल मिलाकर 23,896 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए। इसके अलावा 2,400 टेबलेट अल्प्रेक्स भी मिलीं, जिनका उपयोग नशे के लिए किया जाता है। इन दवाओं को बेहद सुनियोजित तरीके से घर के अंदर छुपाकर रखा गया था। मौके से मेडिकल स्टोर संचालक काशिम अली और उसका पुत्र मौ. उवेश गिरफ्तार किए गए जिनके बारे खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई। इस बड़े खुलासे के बाद आईजी कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस का लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट है नशे की हर सप्लाई चेन को जड़ से खत्म करना है। उन्होंने दो-टूक संदेश देते हुए कहा कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति के लिए कुमाऊँ में कोई जगह नहीं बचेगी, और अभियान लगातार और अधिक सख्ती के साथ चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का ही परिणाम है कि पुलिस अब छोटे पैमाने पर नहीं, बल्कि सप्लाई चेन की जड़ों को काटने के लिए बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चला रही है। इस ऑपरेशन में औषधि नियंत्रक विभाग से वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार और निरीक्षक निधि शर्मा, एसओटीएफ कुमाऊँ की विशेष इकाई ने इस पूरे अभियान को लीड किया, जबकि कोतवाली बाजपुर पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र नगरकोटी, दीपक बिष्ट, कॉन्स्टेबल बलवन्त सिंह और अर्जुन नगन्याल शामिल रहे।
