डीएम प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक में वनाग्नि और घरेलू आग से बचाव तथा रोकथाम के लिए जन जागरूकता बढ़ाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क,
उप निदेशक गोविंद वन्य जीव विहार, अग्निशमन अधिकारी और एसडीआरएफ निरीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। डीएम ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष आपदा प्रबन्धन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में वन विभाग की टीमें भी शामिल होंगी और आग से बचाव व रोकथाम की जानकारी लोगों को देंगी। आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी द्वारा विशेष आपदा संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम माह दिसंबर से संचालित किया जा रहा है बैठक में अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, उप प्रभागीय अधिकारी भटवाड़ी रश्मि, आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दल गुंसाई और सहायक कंसल्टेंट जयप्रकाश पंवार उपस्थित रहे।