राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रामलीला मैदान में चल रहे रजत जयंती सप्ताह का चौथा दिन लोक संस्कृति और उत्साह के रंगों से सराबोर रहा। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तरकाशी के सांस्कृतिक दल के लोक गायकों और कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सोमेश्वर लोक गीत कला मंच के वरिष्ठ लोकगायक सेरुलाल ने वंदना स्तुति के साथ की। उसके बाद उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किए। वहीं रामकौशल सांस्कृतिक दल ने नरो विजुला,थड्या चोंरी तू काई ना आ आई थी,ओटू वा बेलिना,सोने का झुमका और रासो लगाइदे मेरी चेता जैसे लोकप्रिय लोक गीतों से माहौल को सुरमयी बना दिया। जगदेई कला मंच के कलाकारों ने पारंपरिक लोकनृत्य और गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। वहीं विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष बड़ाहाट भूपेंद्र चौहान बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य गठन के पच्चीस वर्षों की उपलब्धियों को आधार बनाकर आगामी पचास वर्षों के लिए बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
उधर राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर भाषण,वाद-विवाद,निबन्ध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
