रामनगर,नैनीताल कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पीरुमदारा चौकी इंचार्ज सुनील धानिक की अगुवाई में पुलिस कर्मियों की मदद से मुखबीर की सूचना पर आम पोखरा 64 गेट के पास एक स्कॉर्पियो वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें से 45 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि वाहन में सवार हरजीत सिंह, निवासी मानपुर काशीपुर को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ नशा प्रतिबंधक कानूनों के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।