संतोष साह
उत्तराखंड के चार धामों में से एक गंगोत्री धाम के कपाट आज शीतकाल के लिये बंद हो गए।
अन्नकूट के पावन पर्व पर अपराह्न 12 बजकर 14 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक विधि विधान के साथ गंगोत्री धाम के कपाट बंद हुए। तदोपरांत मां गंगा की उत्सव डोली अपने शीतकालीन निवास मुखवा के लिये रवाना हुई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में तीर्थ यात्री,स्थानीय लोग साक्षी बने। कपाट बंद होने व उत्सव डोली की रवानगी में गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल,गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान समेत मंदिर समिति के पदाधिकारीगण,प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।