श्री आदर्श रामलीला समिति रजि.उत्तरकाशी की नवीन कार्यकारिणी का आज गठन हो गया। नई कार्यकारिणी में जयेंद्र सिंह पंवार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष व केशवानंद भट्ट को महासचिव मनोनीत किया गया। नवीन कार्यकारिणी को लेकर हुई बैठक में समिति में जिन अन्य को चुना गया उनमें प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल,कोषाध्यक्ष अरविंद राणा,उप प्रबंधक अमर पाल रमोला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चौहान,जन सम्पर्क अधिकारी चंद्र मोहन पंवार,संयुक्त सचिव विमला जुयाल,लेखा निरीक्षक सुमन राणा व सदस्यों में किरन पंवार,विनोद नेगी व अंकुश
शामिल हैं।