नोडल अधिकारी गंगोत्री धाम एवं सचिव उत्तराखंड शासन डॉ.बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम ने गंगोत्री धाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया।
नोडल गंगोत्री यात्रा ने गंगोत्री नेशनल हाईवे पर संकरी जगहों के चौड़ीकरण, सड़क मार्ग के डामरीकरण और सड़क सुरक्षा उपायों का बारीकी से निरीक्षण किया। सचिव ने गंगोत्री धाम एवं यात्रा पड़ावों पर पार्किंग व्यवस्था, बिजली,पानी,शौचालय और चेंजिंग रूम जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए साथ ही,गंगोत्री धाम में स्नान घाटों को सुरक्षित व सुगम बनाने के साथ ही अन्य निर्माणाधीन कार्यों को युद्धस्तर पर पूर्ण करने पर जोर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। सचिव ने हिना में यात्रियों के ऑफलाइन पंजीकरण और स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्थाओं को भी देखा। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने यात्रा तैयारी को लेकर किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इससे पूर्व सचिव ने जिला मुख्यालय में होटल एसोसिएशन,टैक्सी,मैक्सी व बस यूनियन के पदाधिकारियों एवं गंगोत्री धाम में मंदिर समिति और चारधाम यात्रा से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ भी बैठक की।
इस दौरान एसपी सरिता डोबाल व यात्रा से जुड़े संबंधित अधिकारी,मंदिर समिति सचिव सुरेश सेमवाल व अन्य मौजूद रहे।
