उत्तरांचल कर्मचारी शिक्षक संगठन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रहे प्रताप सिंह पंवार को राज्य औषधीय पदाव बोर्ड में उपाध्यक्ष बनाए जाने पर विभिन्न कर्मचारी शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने हर्ष जताया है। पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के जनपदीय अध्यक्ष जय प्रकाश बिजल्वाण ने कहा है इससे सरकार को पूर्व पदाधिकारियों के लंबे प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव का लाभ मिलेगा। उत्तरकाशी मूल के श्री पंवार, स्वास्थ्य विभाग से मुख्य फॉर्मेसी अधिकारी के पद से सेवानिवृत हैं तथा फार्मेसी संघ व उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष भी रहे हैं। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ उत्तरकाशी के अध्यक्ष अजय रावत, सचिव रामगोपाल पंवार, कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र पंवार, उत्तम राणा, शंभू प्रसाद भट्ट, विजय पयाल, गंगेश्वर परमार, भूपेंद्र बिष्ट, बलवंत असवाल, यशपाल राणा, मनोज परमार, बीरपाल खरोला सहित तमाम कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें दायित्व मिलने पर खुशी जाहिर की है और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताया है।
