देहरादून में शिक्षा माफियाओं पर जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन लेने की तैयारी कर ली है। डीएम सविन बंसल शिक्षा माफियाओं पर सख्त रूख अपनाएं हुए हैं। विगत दिनों 4 बड़े पुस्तक भण्डार पर जीएसटी चोरी, बिल न देने, अनावश्यक सामग्री क्रय करने को विवश करने जैसी शिकायत की गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही दुकाने भी सील कर दी थी।
इधर जिला प्रशासन के आक्रमक रुख के चलते एन. मेरी स्कूल ने 30 प्रतिशत बढ़ोतरी को कम कर 10 प्रतिशत कर दी है। वहीं सेंट जोसेफ स्कूल को भी जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जारी हुए हैं कि वह तीन वर्ष के अंतराल में अधिकतम 10 प्रतिशत से अधिक शुल्क वृद्धि नहीं करेंगे।
जिला प्रशासन ने जनपद देहरादून के अन्तर्गत संचालित समस्त निजी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक शैक्षिक सत्र में किये जाने वाले शुल्क वृद्धि का प्रस्ताव मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। शुल्क वृद्धि संबंधी प्रस्ताव मुख्य शिक्षा अधिकारी के अनुमोदन के उपरांत ही प्रत्येक शिक्षा सत्र में विद्यालय में लागू की जायेगी।
