गत 20 अगस्त को भागीरथी नदी में जोशियाड़ा से बह कर लापता हुए दलबीर सिंह गुंसाई, ग्राम कांकराडी, तहसील भटवाडी हाल निवास जोशियाड़ा, उत्तरकाशी का शव आज एसडीआरएफ की टीम ने चिन्यालीसौड़ झील से बरामद कर लिया। खोजबीन के दौरान लापता व्यक्ति के परिजन भी मौजूद थे जिनके द्वारा शव की पहचान की गई। यह जानकारी आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली।