यमुनोत्री मार्ग के क्षातेओरछा बैंड पर एक छोटे वाहन में पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण वाहन के क्षतिग्रस्त हो जाने से वाहन में सवार चालक की मौत हो गई जबकि दो सामान्य घायल बताए जा रहे हैं। मृतक चालक पुष्कर सिंह मलूड़ा पुत्र पंच राम सिंह ग्राम भडकोट,तहसील डुंडा,उत्तरकाशी है।