स्पेशल टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट, चमोली पुलिस, विंडर वन रेंज टीम तथा वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने संयुक्त कार्यवाही मे दो अंतर्राज्यीय वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 भालुओं की पित्त की थैलियां बजन करीब 460 ग्राम बरामद किया है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स की एंटी नारकोटिक्स टीम,जनपद चमोली पुलिस, पिंडर वन रेंज टीम एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के साथ संयुक्त कार्यवाही मे चमोली के थाना थराली क्षेत्र अंतर्गत देवाल स्थित हॉस्पिटल तिराहे के पास से दो वन्य जीव तस्कर बलवंत सिंह तथा मेहरबान सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 भालू की पित्त वजन 460 ग्राम बरामद की गयी। गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में वन्य जीव अंगों की सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह भालू के पित्त हिमालय क्षेत्र में भालू का शिकार कर उसकी पित्त की थैली को निकाल लेते हैं तथा उसको सूखाने के बाद फिर उसको उच्च दामों में बेचते हैं।
एसएसपी एसटीएफ श्री अग्रवाल द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना थराली जनपद चमोली में समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। गिरफ्तार आरोपियों मे बलवंत सिंह पुत्र हिम्मत सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट बाण थाना थराली उम्र 55 वर्ष तथा मेहरबान सिंह पुत्र चंद्र सिंह निवासी ग्राम कॉलिंग थाना थराली उम्र 60 वर्ष दोनों चमोली जिले के हैं।
उक्त वन तस्करों को पकड़ने वाली टीम में स्पेशल टास्क फोर्स
कुमाऊं यूनिट निरीक्षक पावन स्वरूप,उ0नि विपिन चंद्र जोशी,अ० उ०नि० जगबीर शरण, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह,आरक्षी वीरेंद्र चौहान
थाना थराली पुलिस टीम से उ0 नि० विनोद रावत,आरक्षी कृष्णा कुमार,प्रफुल्ल नौटियाल शामिल रहे।