मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत पुलिस कांस्टेबिल चमन सिंह तोमर की पत्नी को विवेकाधीन कोष से पांच लाख रू. की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने स्वीकृत सहायता राशि का चैक दिवंगत श्री तोमर की पत्नी बबीता तोमर को सौंपा।
गौरतलब है कि गत 9 जुलाई को यमुनोत्री मार्ग पर डाबरकोट में यात्रा ड्यूटी करते वक्त गिरते पत्थर की चपेट में आने से पुलिस कांस्टेबल चमन सिंह तोमर की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री के द्वारा अपने विवेकाधीन कोष से स्वीकृत पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक जिला कार्यालय में दिवंगत तोमर की पत्नी बबीता तोमर को सौपते हुए विधायक श्री चौहान ने कहा कि सरकार बहादुर कार्मिकों का सम्मान करने के साथ ही दिवंगत कार्मिकों के परिजनों की सहायता हेतु प्रतिबद्ध है। इस मौके पर एसपी अर्पण यदुवंशी व एडीएम तीर्थपाल सिंह भी मौजूद थे।