जल संस्थान और जलनिगम संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज पेयजलकर्मियों ने धरना दिया। संयुक्त मोर्चा दोनों पेयजल संस्थानों के एकीकरण करते हुए इसके राजकीयकरण करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है। देहरादून के पेयजल मुख्यालय में आयोजित धरने में संयोजक विजय खाली ने कहा कि दोनों अधिष्ठानों को एकीकरण व राजकीयकरण करने से सरकार को कोई भी अतिरिक्त व्यय नहीं करना पड़ेगा।
उधर धरना स्थल पर मोर्चा ने कहा कि यदि 27 फरवरी तक उनकी मांग नही मानी गई तो 28 फरवरी से पेयजल कर्मी अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। धरने में बैठने वालों में मोर्चा के रमेश विजोला, विजय खालीश्याम सिंह नेगी,राम चन्द्र सेमवाल,संदीप मल्होत्रा,आनंद सिंह राजपूत,लक्ष्मी नारायण भट्ट,राम कुमार,भजन सिंह चौहानलाल सिंह रौतेला,शिशु पाल सिंह रावत,आशीष तिवारी,सुमित पुन्नू,भानु प्रताप चौहान, वीर बहादुर समेत भारी संख्या में पेयजल कर्मी मौजूद रहे।