विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल ने आज पीएम श्री योजनांतर्गत जनपद के 13 पीएम श्री राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 55 सदस्यीय छात्र–छात्राओं एवं शिक्षकों के दल को 25 जनवरी से 30 जनवरी तक 5 दिवसीय अंतर्राज्यीय शैक्षिक भ्रमण हेतु जयपुर (राजस्थान) के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उक्त शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों से अवगत कराते हुए उनके ज्ञान, अनुभव एवं दृष्टिकोण में वृद्धि करना है। इस अवसर पर विधायक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को अनुशासन, शैक्षणिक जिज्ञासा एवं सुरक्षित यात्रा हेतु शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला समन्वयक पीएम श्री मनीष गुसाईं एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
