पौड़ी के लैंसडाउन तहसील अंतर्गत बरस्वार गाँव मे शनिवार शाम घर के आंगन मे खेल रही एक मासूम बालिका को गुलदार जबड़े मे खींचकर ले गया। इस घटना के बाद से क्षेत्र मे हड़कंप मचा है। मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार शाम लगभग साढ़े 5 बजे की है। लैंसडौन वन प्रभाग के लैंसडौन रेंज के ग्राम बरस्वार निवासी जितेंद्र कुमार की डेढ़ वर्ष की पुत्री यशिका घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान उस पर गुलदार ने हमला कर दिया और उसे जबड़े में दबोच जंगल की तरफ चला गया। घटना से स्तब्ध परिजनों ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश के बाद करीब दो घंटे बाद यशिका जंगल में बेहोश पड़ी मिली। ग्रामीण उसे लेकर कैंट हॉस्पिटल लैंसडौन में आए। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही लैंसडौन रेंज के वन कर्मी भी मौके पर पहुंचे। दरअसल कार्बेट से सटे इस क्षेत्र मे गुलदार और बाघ का आतंक बना हुआ है। गत माह यहां सिरोबाड़ी मे भी बाघ ने घर के पास चारा पत्ती काट रही एक महिला पर हमला कर उसे मार डाला था।
