महाकौथिग दिल्ली, सुप्रसिद्ध लोकनाट्य जीतू बगडवाल की प्रस्तुति दी संवेदना समूह ने

 

उत्तरकाशी की सुप्रसिद्ध नाटक संस्था संवेदना समूह के रंग कर्मियों ने महाकौथिग दिल्ली 2025 के विशेष आमंत्रण पर सुप्रसिद्ध लोकनाट्य जीतू बगडवाल की प्रस्तुति दी। उक्त नाट्य को दिल्ली में रहने वाले उत्तराखंडी दर्शकों के द्वारा अपार स्नेह दिया गया। उत्तराखंड के लोक गाथा एवं लोक इतिहास में चर्चित जीतू बगडवाल के जीवन के प्रारंभ से और एक आम इंसान से देवता बनने की लोक प्रचलित गाथा का रंगकर्मियों द्वारा मंचन किया गया जिसमें प्रेम प्रसंग के साथ-साथ रियासत कालीन अपने अधिकारों के प्रति जीतू की सजगता प्रस्तुत हुई जिसने सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। नोएडा स्टेडियम में नाटक के दौरान नाटक की तारतम्यता से लोग बंधे रहे और नाटक की समाप्ति पर सभी दर्शकों ने एक साथ तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और इस प्रस्तुति को भाव विभोर कर देने वाली बताया इस अवसर पर महाकौथिग के अध्यक्ष हरीश असवाल, राजेंद्र चौहान,जयप्रकाश राणा, अजय नौटियाल, राजेश जोशी, डॉ. अजीत पंवार,मनवीर रावत, संजय पवार, उत्तम रावत, जयप्रकाश नौटियाल, गोविंद बिष्ट, रोशन सोन, हरदेव पंवार, धनपाल नाथ, गंगा डोगरा, अमित, अनिल,आलोक रावत, संध्या, जानवी,शिवानी भट्ट, मानसी, काजल, शिवानी,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *