उत्तराखंड राज्य स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित ‘देवभूमि रजत उत्सव’ के दूसरे दिन
के कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान
ने किया गया। कार्यक्रम में चित्रकला, नृत्य एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम में प्रताप पोखरियाल पर्यावरण प्रेमी, शान्ति ठाकुर ग्लेशियर लेडी, दिनेश भट्ट समाज सेवी एवं रंगकर्मी व ममता रावत समाजसेवी को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई विकास प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र बनी रही, जहाँ राज्य के पिछले 25 वर्षों के विकास सफर को चित्रों और वीडियो के माध्यम से दर्शाया गया है। ये डिजिटल प्रदर्शनी लोगो को खूब अपनी और आकर्षित कर रही है।
कार्यक्रम कीवसांस्कृतिक संध्या में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक कलाकार अजय भारती समूह एवं हिल फाउंडेशन डांस अकादमी ने लोकनृत्य-संगीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा सांस्कृतिक संध्या में संगीता ढौंडियाल व पांडावाज बैंड की रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की जाएगी।