देहरादून/ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उनके विरुद्ध भाजपा के आफिशियल हैन्डल द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाने आज थाना नेहरु कालोनी पहुंचे। उन्होंने रिपोर्ट मे कहा कि वे उत्तराखण्ड़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री है व उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से आथ्अर्फिशयल इंटेलीजेन्स से एक वीडियो भाजपा की आफिशियल वैबसाईट से प्रसाररित व प्रचाररित किया जा रहा है जिसमे हिन्दू मुस्लिम समुदाय के बारे मे आपत्तिजनक शब्द व चित्र प्रकाशित व प्रसाररित किए गए है। जिससे दोनो समुदाए के लोगो मे असंतोष आसामजस्य व्याप्त हो रहा है व उपरोक्त वीडियो के प्रसारण व प्रकाशन से दोनो समुदायों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर उनकी आस्था पर भी प्रहार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि गलत नियत से उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से उपरोक्त वीडियो भाजपा के आधिकारिक पेज जिसे उत्तराखण्ड़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व उनके सहयोगी संचालित करते है के द्वारा गैर कानूनी रुप से किया गया है। इससे हिन्दु-मुस्लिम की आस्था को ठेस पहुॅचाने के साथ-साथ भारत की संप्रभुता, एकता व अखंण्ड़ता को भी खतरे मे ड़ालने का प्रयास व एआई तकनीक के प्रयोग करके झूठी रील वीडियो पोस्ट की गई है।
उन्होने कहा कि दुर्भावना समाज मे विदवेश वर्ग धर्म, धार्मिक विश्वासों का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से प्रचारित-प्रसारित उपरोक्त एआई जनरेटेड़ वीडियों आपत्तिजनक, अवैध कानून के विरुद्ध चित्ररित कर मुझे राष्ट्रद्रोही दर्शाने का कु-प्रयास किया गया है। उपरोक्त कृत्य से मुझको गहरा आघात लगा है उपरोक्त वीडियों से मेरा कोई सम्बन्ध नही है उपरोक्त निक्रष्ट कार्य से धार्मिक भावनाओ को भड़काने वाले वीडियो को संचालित-प्रचारित-प्रसारित व बनाने वाले के विरुद्ध उचित धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई है। इस अवसर पर सैकड़ो लोगो की भीड़ भी थाने पहुॅच गई जिसमे महिलाए, युवा, कांग्रेसजन, छात्रजन सहित विधायक ममता राकेश, रवि बहादुर, फुरकान अहमद, अनुपमा रावत, महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला आदि भी उपस्थित रहे।